Viral Sach – गुरुग्राम : केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात कर गुरुग्राम में पूर्ण कर्फ्यू लगाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम के हालातों से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहा की गुरुग्राम में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कोविड के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए गुरुग्राम में जितना जल्दी हो सके पूर्ण कर्फ्यू लगा देना चाहिए।
राव ने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा के लिए अब हमें पूर्ण कर्फ्यू लगाना ही होगा।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह भी सुझाव दिया है कि जरूरतमंद वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर लोगों की आवाजाही और बाजार पूर्ण रुप से बंद होने चाहिए। राव ने कहा कि हमें कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकना है इसलिए पूर्ण कर्फ्यू जरूरी है।
राव ने कहा कि जो मुझे सूचना लोगों से मिल रही है उसके अनुसार गुरुग्राम के श्मशान घाट में भी दाह संस्कार के लिए लाइन लग रही है। इसलिए सरकार और हमारी जिम्मेदारी है कि हम समय रहते स्थिति को अपने काबू में कर ले।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Union Minister Rao Inderjit Singh on Tuesday spoke to Haryana Chief Minister Manohar Lal over phone and demanded imposition of complete curfew in Gurugram.
Informing about the situation in Gurugram, the Union Minister told Chief Minister Manohar Lal that the number of Covid patients in Gurugram is increasing continuously.
Complete curfew should be imposed in Gurugram as soon as possible to stop the increasing infection of Covid.
Rao said that for the safety of the lives of the people, now we have to impose a complete curfew.
The Union Minister has also suggested to the Chief Minister that the movement of people and markets should be completely closed, except for shops selling essential commodities. Rao said that we have to stop the spread of Kovid-19 infection, so complete curfew is necessary.
Rao said that according to the information I am getting from the people, there is a queue for the cremation at the cremation ground in Gurugram. That’s why it is the responsibility of the government and us to control the situation in time.
Follow us on Facebook