गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार) : शहर के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ भाजपा नेता व् हरियाणा सरकार सीएसआर ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन बोध राज सीकरी ने बताया की शहर की अनेक संस्थाएं जैसे आरडब्ल्यू.ए ., मंदिर , मध्य केंद्रीय सनातन धर्म सभा, आर्य समाज और बिरादरियां, आग्रह कर रहीं हैं कि टीकाकरण के कैंप की संख्या बढ़ायी जाये ताकि इस क्षेत्र में गुरुग्राम अग्रणी रहे |
इसी के तहत बोधराज सीकरी, उपायुक्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य साधनों से भरसक प्रयत्न कर रहे है और इस प्रयत्न में सफल भी हो रहे है | इसी के चलते आर्य समाज, अर्जुन नगर में बोधराज सीकरी के कर- कमलों द्वारा टीकाकरण कैंप का श्री गणेश किया गया।
जिसमे आर्य समाज के पदाधिकारी भारत भूषण आर्य , सोहन लाल गोगिया , लक्ष्मण पाहूजा , विकास आर्य , श्याम सुन्दर आर्य , सुरेंद्र मल्होत्रा , कुशाग्र पाहुजा एवं अनेक लोग मौजूद रहे | इस दौरान लोग पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन का परिचय दे रहे थे | वहीं सीकरी ने बताया की लोग अब कोरोना के टीके के प्रति जागरूक हो चुके हैं। यही जागरूकता कोरोना की तीसरी लहर से बचाने में कारगार सिद्ध होगी।