गुरुग्राम। Vijay Parmar – भाजपा किसान मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-7 आरडब्ल्यूए केप्रधान व वार्ड-32 से भावी पार्षद उम्मीदवार विजय परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व हरियाणा तरक्की के रास्ते पर बढ़ रहा है।
चाहे युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की बात हो या फिर मूलभूत सुविधाओं की। हर स्तर पर सरकार ने गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में विकास की गंगा बहायी है। गुरुवार को गुरुग्राम में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट व पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद के बीच करार करके भी एक नई शुरुआत की नींव रखी।
विजय परमार ने कहा कि हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट व पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद के बीच करार से गुरुग्राम के राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 में 100 बेड का हॉस्टल बनेगा। साथ ही शिक्षण ब्लॉक का निर्माण भी होगा। आईटी, चिकित्सा, संगीत उपकरण लिए जाएंगे। इस तरह से बेटियों की शिक्षा में सीएसआर फंड का सदुपयोग होगा।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ऐतिहासिक काम कर रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 5 साल से अधिक समय से काम कर रहे 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को रिटायरमेंट तक सुरक्षित करके ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब युवाओं को ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया जाता था। युवाओं को 5 हजार रुपये महीना दिया जाता था।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने युवाओं का भविष्य संवारने का काम किया है। भाजपा सरकार बनने के बाद बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं के हित में सरकार ने योजनाओं का झड़ी लगा दी। बिना पर्ची-बिना खर्ची रोजगार देकर सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया है। पहले चौकीदारों को सिर्फ 500 रुपये दिए जाते थे। भाजपा सरकार में उन्हें कम से कम 14 हजार रुपये का वेतन देना सुनिश्चित किया गया है।
दिल्ली से आने वाले यातायात के कारण गुरुग्राम में लगने वाले यातायात जाम को खत्म करने के लिए पहले केएमपी एक्सप्रेस-वे बनाया गया। अब द्वारका एक्सप्रेस-वे बनाकर जाम को खत्म करने का काम किया है। सडक़ मार्ग से मुंबई जाने के लिए भी रास्ता गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होता है। यह प्रोजेक्ट भी गुरुग्राम के विकास में एक नया कीर्तिमान है।