Gurugram

Vipra Foundation : नरेन्द्र गौड़ को जिलाध्यक्ष एवं सत्य नारायण शर्मा व अनिल अत्री को बनाया महामंत्री

Vipra Foundation

 

Viral Sach – देश व विदेशों में छाप छोड़कर विश्वस्तरीय पहचान बनाने वाली ब्राह्मणों की अग्रणी संस्था Vipra Foundation के हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारियों ने केंद्रीय नेतृत्व की अनुसंशा पर सोमवार को गुरुग्राम चैप्टर के अध्यक्ष व महामंत्रियों की घोषणा की।

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जिलाध्यक्ष रहे नरेन्द्र गौड़ को इस इकाई का पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा सत्य नारायण शर्मा (बुढपुर वाले) एवं अनिल अत्री को भी पुनः इस इकाई के महामंत्री का दायित्व दिया गया।

जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़, महामंत्री सत्य नारायण शर्मा एवं अनिल अत्री ने शीर्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों को उन पर फिर से भरोसा जताकर जिलाध्यक्ष व महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन देश की सबसे बड़ी गैर लाभकारी राजनीतिक व सामाजिक संस्था है।

यह संस्था समाज एवं गरीबों के उत्थान के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करती है। तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन के संयोजक संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट, प्रदेश संरक्षक मुकेश शर्मा पहलवान व प्रदेश संगठन मंत्री योगेश कौशिक को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्होंने हमें पुनः सौंपी, उस खरा उतरेंगे तथा समाज हित व फाउंडेशन द्वारा सौंपे गए कार्यों को सर्वोपरि मानते हुए सच्ची लगन एवं निष्ठा से अपना कार्य करेंगे।

महामंत्री सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन का ध्येय ही उन्नत समाज समर्थ राष्ट्र है जिसका मतलब सीधा सा यही है कि यह संस्था समाज के हर वर्ग को उन्नत बनाकर समर्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र ऐसी संस्था है न केवल ब्राह्मण समाज बल्कि अन्य सभी वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

SINGLA JEWELLERS 1, Vipra Foundation

Translated by Google 

Viral Sach – Haryana state officials of Vipra Foundation, a leading organization of Brahmins who have created a world-class identity by leaving a mark in the country and abroad, announced the president and general ministers of the Gurugram chapter on Monday on the recommendation of the central leadership.

Giving information about this, State President Kuldeep Vashisht said that former District President Narendra Gaur has been re-appointed as District President of this unit and Satya Narayan Sharma (from Budhpur) and Anil Atri have also been given the responsibility of General Secretary of this unit. Went.

District President Narendra Gaur, General Secretary Satya Narayan Sharma and Anil Atri expressed gratitude to the top and state officials for reposing trust on them and handing over the responsibility of District President and General Secretary. He said that Vipra Foundation is the largest non-profit political and social organization in the country.

This organization works extensively for the upliftment of the society and the poor. The three newly appointed office-bearers expressed confidence in Vipra Foundation Convenor Founder Sushil Ojha, National Vice President Jitendra Bhardwaj, National Secretary Sanjay Sharma, State President Kuldeep Vashisht, State Patron Mukesh Sharma wrestler and State Organization Minister Yogesh Kaushik and said that the responsibility they have reassigned to us , Will live up to that and will do his work with true dedication and loyalty, considering the social interest and the tasks assigned by the Foundation as paramount.

General Secretary Satya Narayan Sharma said that the aim of Vipra Foundation is advanced society, capable nation, which simply means that this organization aims at building a capable nation by upgrading every section of the society. He said that this is the only organization which is always ready for the upliftment of not only the Brahmin community but also all other classes.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *