Viral Sach – गुरुग्राम : Viral Sach Support Foundation के तत्वाधान में आयुष्मान इलेक्ट्रोपैथी अस्पताल द्वारा गुरुग्राम के जैकबपुरा स्थित अनु थोक विक्रेता के शोरूम पर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस जाँच शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी व अधिव्क्ता कुलभूषण भारद्वाज के द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस कैंप में लगभग 100 मरीजों का निशुल्क जाँच की गयी । इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज ने जहाँ तो वायरल सच सप्पोर्ट फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की ।
वहीं एलेक्ट्रोपैथी पद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार की पद्धति से जहाँ तो पीड़ितों को राहत मिलती है, वहीं पेड़ पौधों के संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है ।
संस्था की प्रेसिडेंट मनप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमारी संस्था का उद्देश्य हर जरूरतमन्द की यथा सम्भव मदद करना है एवम ये प्रयास निरंतर जारी रहेंगे ।
इसी मौके पर डा ललित गोला ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि उनके अस्पताल द्वारा लगाया जा गया यह 13 वाँ निशुल्क कैंप हैं । जब मरीजों को तुरन्त प्रभाव से आराम मिलता है तो उन्हे बहुत ही ज्यादा सुख की अनुभूति होती है । इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीन कुमार, भुपेश भारद्वाज, हेमा, हरप्रीत सिंह, डा प्रवीन डागर, डॉ नितिन, रोहित मदान व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Under the aegis of Viral Sach Support Foundation, a free health check-up camp was organized by Ayushman Electropathy Hospital at the showroom of Anu wholesaler located at Jacobpura, Gurugram.
This check-up camp was inaugurated by social worker and advocate Kulbhushan Bhardwaj by cutting the ribbon. About 100 patients were examined free of cost in this camp. Advocate Kulbhushan Bhardwaj, who arrived as the chief guest on the occasion, appreciated the initiative of Viral Sach Support Foundation.
While explaining about the electropathy method, he said that this type of method, where the victims get relief, also promotes the conservation of trees and plants.
Talking to the media, the president of the organization Manpreet Kaur said that the aim of our organization is to help every needy person as much as possible and these efforts will continue.
Giving information about the program on the same occasion, Dr. Lalit Gola said that this is the 13th free camp organized by his hospital. When patients get relief with immediate effect, they feel very happy. On this occasion, Chairman of the organization Praveen Kumar, Bhupesh Bhardwaj, Hema, Harpreet Singh, Dr. Praveen Dagar, Dr. Nitin, Rohit Madan and many dignitaries were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube