Viral Sach : Noise Pollution – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दिल्ली राज्य विधिक सेवायें प्राधिकरण ने आज इंडिया गेट से आईएमए मुख्यालय तक “वॉकथॉन” का आयोजन किया। आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल सहित पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति माननीय श्री एआर दवे, श्री संजय गर्ग प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फ्लैग ऑफ किया l
श्री कंवलजीत अरोड़ा रजिस्ट्रार दिल्ली उच्च न्यायालय, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अजित नीलकांतन, डॉ. विनय अग्रवाल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,निस अध्यक्ष डॉ. जॉन पणिकर, निस उपाध्यक्ष और प्रमुख संयोगक डॉ. अजय लेखी, डॉ. सी.एन. राजा, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. नीलम लेखी, डॉ. विभावरी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लियाl
आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ अनिल मलिक ,पूर्व अध्यक्ष डॉ पुनीता हसीजा, डॉ. दिव्या सक्सेना सहित डीएमए और जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के डॉक्टर्स ने भी वॉकथॉन में भाग लियाl आईएमए गुड़गांव अध्यक्ष डॉ दीपक भाटिया ,सचिव डॉ उमेश गुप्ता सहित वरिष्ट डॉक्टर्स की टीम बस भर कर पहुंचिl
ध्वनि प्रदुषण जागरूकता के बारे में ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने बताया भारत के शहरों में ध्वनि के लेवल WHO के बताए गए स्तर से हजार गुना ज्यादा हैl इसकी वजह से बहरापन बड्ड रहा है, साथ में हृदय और मानसिक रोग भी बढ़ते हैंl बहरापन और कान में शोर से परेशान होकर बहुत लोग डॉक्टर्स के पास पहुंच रेह हैंl
इस साल हमारा लोगों को यह संदेश है बिना हॉर्न बजाये गाड़ी चलायें, मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करें और हेडफोन का इस्तमाल बंद कर देंl
मोबाइल और हेडफोन की अत्यधिक उपयोग की वजह से 10 से 30 साल की उम्र के मरिज बहरेपन का शिकार हो रहे हैं जो 10 साल पहले नहीं होता थाl
ध्वनि प्रदूषण एक अनदेखा खतरा हैl जिस तरह विदेशोें में बिना हॉर्न बजाये लोग वाहन चलाते हैं उसी तरह भारत के सड़कों पर भी हॉर्न का प्रयोग कम होना चाहिएl
Translated by Google
Viral Sach : Noise Pollution – Indian Medical Association and Delhi State Legal Services Authority organized a “Walkathon” from India Gate to IMA Headquarters today. IMA National President Dr. Sharad Agarwal along with former Supreme Court Justice Honorable Mr. AR Dave, Mr. Sanjay Garg Principal District and Sessions Judge flagged off.
Mr. Kanwaljit Arora Registrar Delhi High Court, Lt. Gen. Dr. Ajit Neelakantan, Dr. Vinay Agarwal Former National President, NIS President Dr. John Panicker, NIS Vice President and Chief Convener Dr. Ajay Lekhi, Dr. C.N. Raja, Dr. Sarika Verma, Dr. Neelam Lekhi, Dr. Vibhavari participated enthusiastically.
IMA Haryana President Dr. Anil Malik, Former President Dr. Punita Hasija, Dr. Divya Saxena and doctors from DMA and Junior Doctors Network also participated in the walkathon. IMA Gurgaon President Dr. Deepak Bhatia, Secretary Dr. Umesh Gupta and a team of senior doctors including Bus Bhar tax reached
Regarding noise pollution awareness, ENT Association Gurgaon President Dr. Sarika Verma said that the level of noise in Indian cities is thousand times higher than the level prescribed by WHO. Due to this, deafness is increasing, along with heart and mental diseases are also increasing. And troubled by the noise in the ear, many people are reaching the doctors.
This year our message to the people is to drive without honking, minimize the use of mobile phones and stop using headphones.
Due to excessive use of mobiles and headphones, patients in the age group of 10 to 30 years are becoming victims of deafness, which was not the case 10 years ago.
Noise pollution is an unseen menace. The way people drive vehicles without honking in foreign countries, similarly the use of horn should be reduced on the roads of India.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube