Viral Sach : Sushant Lok – बंधवाडी कचरा निस्तारण प्लांट पर कचरे का बोझ कम करने के लिए अब गुरुग्राम शहर में जगह-जगह कंपोस्टिग प्लांट लगाये जा रहे है।
ऐसा ही एक कचरा निस्तारण प्लांट नगर निगम वार्ड 32 के सुशांत लोक में मेयर मधु आजाद ने विधायक सुधीर सिंगला, बोधराज सीकरी उपाध्यक्ष सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा, पार्षद आरती अनिल यादव, सरपंच सतीश यादव कन्हैई, अनिल यादव भाजपा नेता एवं आर.डब्लू.ए.के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित में उद्घाटन किया।
इस समारोह में मंच से बोलते हुए मेयर मधु आजाद विधायक सुधीर सिंगला एवं बोध राज सिकरी आदि वक्ताओं ने एक स्वर में जनता से अपील की कि गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग करके उसके निष्पादन में सरकार का सहयोग करें।
अपने पर्यावरण की रक्षा करें। निगम द्वारा करीब साढ़े 650 एकड़ जमीन पर बसी सुशांत लोक कॉलोनी के लिए RWA द्वारा निस्तारण प्लांट लगाकर अब स्थानीय निकलने वाला सभी तरह का कचरा यही पर निस्तारण किया जाएगा।
जिससे बंधवाड़ी प्लांट पर बोझ कम हो सकेगा। क्षेत्र में कचरा निस्तारण की बड़ी समस्या से अब लोगों को छुटकारा मिलेगा। इस प्लांट द्वारा प्रतिदिन 1 टन कचरा का निस्तारण किया जायेगा। प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसका विधिवत उदघाटन किया गया।
जिसकी शुरुआत आज से मेयर द्वारा की जा चुकी है। शहर में जगह जगह निगम द्वारा इस तरह की व्यवस्था की गई है। वही 50 किलो से ज्यादा कचरा निकालने वाले संस्थान को निगम द्वारा स्वीकृत एजेंसी द्वारा ही कचरा निस्तारण कराने के निर्देश है।
मेयर ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखने तथा कचरा निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत थी जिस पर निगम ने कार्य शुरू कर दिया है, अब शहर के लोगों को भी निगम के साथ मिलकर कार्य करना होगा।
Translated by Google
Viral News: Sushant Lok – In order to reduce the burden of waste at Bandhwadi waste disposal plant, composting plants are now being set up at various places in Gurugram city.
Mayor Madhu Azad, MLA Sudhir Singla, Bodhraj Sikri Vice President CSR Trust Haryana, Councilor Aarti Anil Yadav, Sarpanch Satish Yadav Kanhai, Anil Yadav BJP leader and R.W.A. inaugurated in the presence of other dignitaries.
Speaking from the stage in this function, Mayor Madhu Azad, MLA Sudhir Singla and Bodh Raj Sikri etc. speakers appealed to the public in one voice to cooperate with the government in its execution by separating wet and dry garbage.
Protect your environment. By setting up a disposal plant by RWA for Sushant Lok Colony, situated on about 650 acres of land by the corporation, now all kinds of local waste will be disposed of here.
Due to which the burden on Bandhwadi plant will be reduced. People will now get rid of the big problem of garbage disposal in the area. This plant will dispose of 1 tonne of waste per day. After completion of the construction work of the plant, it was formally inaugurated today.
Which has been started by the mayor from today. This type of arrangement has been made by the corporation at various places in the city. The same organization that removes more than 50 kg of garbage has been instructed to dispose of the garbage only by the agency approved by the corporation.
The mayor said that there was a need to take concrete steps to keep our city clean and dispose of garbage, on which the corporation has started work, now the people of the city will also have to work together with the corporation.
Follow us on Facebook