गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार) : आधुनिकता के दौर में हर चीज ऑनलाइन हो गयी है। बिज़नेस ऑनलाइन है, पूजा अर्चना ऑनलाइन है, मनुष्य के काम आने वाली लगभग हर वस्तु ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है। परन्तु बरसाना के गांव रिठौरा के रहने वाले, वर्तमान में साइबर सिटी गुरुग्राम में भागवत कथा इत्यादि कर ज्ञान बांटने वाले पंडित जी ने ही ऑनलाइन सेक्स की जानकारी दी।
दरअसल मामला बड़ा गम्भीर है। इस मामले की पड़ताल करते हुए जब वायरल सच की टीम ने पड़ताल की तो इस कथित पंडित जी से भी मुलाकात कर ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आइये विस्तार से जानते है, आखिर क्या है मामला ऑनलाइन सेक्स का। आखिर क्यों बहक रहे है गुरुग्राम के ब्रह्मण…..
दो या तीन दिन पहले गुरुग्राम के ही एक पंडित जी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमे वे अपनी बेटी की उम्र की लड़की के सामने नग्न होकर आपत्तिजनक स्थिति में व अश्लीलता से भरपूर अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ। तो कथित पंडित जी खुद को बचाने का प्रयास करने लगे। अपने साथी ब्राह्मणों से भी जब इन्होंने राय मशविरा किया तो उन बेशर्म लोगों की राय थी कि ये सोशल मीडिया है। कुछ दिनों में खबर दब जाएगी। बल्कि ये ज्ञान देने वाले ब्राह्मणों को ऐसे दुष्ट व्यक्ति का बहिष्कार करना चाहिए था। किंतु ऐसे व्यक्ति को समर्थन या संरक्षण देने के पीछे का रहस्य क्या है। ये तो जांच का विषय है।
इसी मुद्दे पर जब इस पंडित जी से बात की गई तो बहुत ही बेशर्मी से उनका कहना था कि ये ऑनलाइन सेक्स होता है और नारी तो चीज ही ऐसी है, जहां हर कोई बहक जाता है। मैं भी बहक गया। और सिर्फ मैं ही नही ऐसे ऑनलाइन सेक्स में गुरुग्राम के ही 18 ब्राह्मण और भी हैं। जो इस प्रकार बहक गए।
मामला बहुत ही संगीन है। क्योंकि ऐसे लोग धर्म का चोला पहनकर कर सबके घरों में जाते हैं और ऐसे बेशर्म, दुष्ट एवम अधःर्मी लोग न जाने किस घर में जाकर जानबूझकर बहक जाएं।
वायरल सच की इस रिपोर्ट पर शासन, प्रशासन, समाजिक संस्थाओ व समाजसेवियों को संज्ञान लेने की जरूरत है कि हिन्दू धर्म का लबादा ओढ़े ऐसे बेशर्म, घटिया, अश्लील प्रवति के लोगों को धार्मिक कार्यों से बर्खास्त किया जाए। अन्यथा समय बीतने पर समाज मे किसी भी बड़ी अनहोनी को हम रोक नही पाएंगे।
आपको बता दें कि इस पंडित जी का कहना है कि ये गुरुग्राम की परशुराम वाटिका में भी लगभग 3 साल रहा है। ये वही स्थान है, जहां पूर्व शिक्षा मंत्री लाखों का योगदान देकर आये, गुरुग्राम के अनेक वरिष्ठ ब्राह्मण नेता निरन्तर सहयोग करते रहते हैं। तो कहीं न कहीं आभास ये भी होता है कि शायद ये कथित पंडितों का समूह किसी शह पर ही ऐसे अंजाम देकर बेशर्मी व बेखोफ होकर धर्म का दिखावा कर गुरुग्राम की जनता से छल करने का कार्य कर रहे हैं।
वायरल सच का पूरा प्रयास रहेगा कि इस मामले की तह तक जाकर इस ऑनलाइन सेक्स गैंग का पर्दाफाश किया जाए।
Leave your comment