तारानगर,(मुकेश सोनी) : करोना कॉल चल रहा है। पूरे देश सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह इस जानलेवा माहमारी से निपटा जाए। समय समय पर सरकार द्वारा एतिहात बरतने के आदेश किये जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे लापरवाह भी हैं, जिन्हें या तो मौत का डर नही है या सरकार के आदेशों की परवेह नही है।
राजस्थान के तारानगर के मुख्य मार्केट में कई प्रकार ताश खेली जा रही है।
न ही तो किसी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। ऐसे लोगों पर भी प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने की जरूरत है। इस लोगो की लापरवाही किसी और कि मौत का कारण न बने।