गुरुग्राम,(मनप्रीत कौर ) : रमेश कुमार व अनिल कुमार के आग्रह से पर हरियाणा प्रान्त के सी.एस. आर. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी के प्रयास से ऐसी बस्ती में टीकाकरण का आयोजन किया गया। जहाँ केवल मजदूर के और अत्यंत गरीब तबके के लोग रहते है। जिनके लिए टीकाकरण के लिए किसी और स्थान पर जाना से पूरी दिहाड़ी खराब होती है और वो सरकार की इस सुविधा से वंचित रह जाते है |
गरीबों के मसीहा और निचले तबके के लोगों के दर्द को समझने वाले बोध राज सीकरी से हमने आग्रह करने पर उन्होंने तुरंत हमारी प्रार्थना उचित सम्बंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर आज स्वयं टीकाकरण कैंप का श्री गणेश किया और वहाँ आकर, जो लोग टीकाकरण के लिए खड़े थे उन्हें अनुशासित कर पंक्तिबद्ध करवाकर कार्यक्रम में “दो गज दूरी” का पालन करवा कर एक ज्वलंत उदाहरण पेश किया | ये वेक्सीनेशन केंप स्वर्गीय तेज भान कुमार और माता वंती बाई जी को समर्पित रहा ।
बोध राज सीकरी द्वारा आयोजित इस कैंप में रमेश कुमार,भारत भूषण, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार,पवन कुमार, सुदेश वर्मा, मुरली, व दलीप कुमार ने भरपूर सहयोग किया। जिसमें रमेश कुमार जी का विशेष योगदान रहा। इस दौरान बोध राज सीकरी का सभी सदस्यों की तरफ से तहेदिल से धन्यवाद।
इससे पूर्व सीकरी के माध्यम से कोविड टेस्ट का विशाल कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर में और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का डी. एल. एफ., गीता भवन न्यू कॉलोनी, आर्य समाज मंदिर अर्जुन नगर, साईं मंदिर अर्जुन नगर, चोटी पंचायत न्यू कॉलोनी, इत्यादि स्थानों पर किया जा चूका है। जिससे हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है |
जहाँ एक ओर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए और हरियाणा के तेजस्वी मुख्यमंत्री पूरे प्रान्त के लिए, ठीक उसी प्रकार समाजसेवी बोध राज सीकरी गुरुग्राम के वासियों के लिए प्रयासरत है |
Tags: Guruugramnews