मारुति का प्लांट लगने से गुरुग्राम की तरह तरक्की की राह पर चलेगा खरखौदा – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

Sharu Jewellers

Viral Sach :- गुरुग्राम/चंडीगढ़ – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया हैं और कहा है कि मारुति द्वारा खरखौदा में लगने वाले तीसरे प्लांट से न केवल हरियाणा को कार उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा निवेश मिला है बल्कि इससे गुरुग्राम की तर्ज पर खरखौदा क्षेत्र की प्रगति भी होगी। इसके साथ-साथ 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून के तहत प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। वे वीरवार को गुरुग्राम में आयोजित मारुति-सुजुकी और हरियाणा सरकार के बीच हुए समझौते के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और मारुति का रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले कंपनी ने हरियाणा से निर्माण शुरू किया था। और 1977 में प्लांट की नींव रखी गईतब हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल जी थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 45 साल से पांच दशक पुराना रिश्ता है और भविष्य में मारूति हरियाणा में और विकसित होगी। उन्होंने कहा कि जब गुरुग्राम में पहली बार मारुति ने प्लॉट लगाया तो यह ग्रामीण क्षेत्र था लेकिन इसके बाद तरक्की हुई और आज गुरुग्राम इंडस्ट्रियल हब है। इसी तरह मानेसर में भी मारुति के आने के बाद औद्योगिक विकास हुआ और भविष्य में खरखौदा का भी ऐसे ही विकास होगा। उन्होंने कहा कि मारुति आने से अब खरखौदा गुरुग्राम की राह पर चलेगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल है और आज प्रदेश का 57 प्रतिशत क्षेत्र एनसीआर से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्टरोडरेल आदि यातायात के साधनों की बेहतर कनेक्टिविटी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 राष्ट्रीय राजमार्ग आज हरियाणा से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिसार को एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और वहां पर और औद्योगिक एरिया विकसित करने पर हरियाणा सरकार का फोकस है। इसके अलावा लोकल एयर कनेक्टिविटी के लिए पिंजौरनारनौलभिवानी और करनाल में भी हवाई पट्टियों का विकास किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लगातार नए उद्योग हरियाणा में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि जापान से कोई गुरुग्राममानेसरखरखौदा आता है तो उसे बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार गुरुग्राम में हेली हब विकसित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उद्यमियों को हेलीकॉप्टर से हरियाणा में स्थित अपने औद्योगिक प्लांट पर आने-जाने में आसानी होगी। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में लगातार बड़े उद्योग निवेश कर रहे हैं। पिछले दिनों आदित्य बिरला ग्रुप ने पानीपत में पेंट प्लांट लगाने का एमओयू साइन किया है। उन्होंने कहा कि आईएमटी सोहना में बैटरी बनाने का प्लांट लगाया जाएगा और फ्लिपकार्ट मानेसर में सबसे बड़ा वेयरहाउस लगाने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशक हरियाणा में आएंनिवेश करें और आगे बढ़ें।

Sharu Jewellers

Read Previous

मारुति शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब: नवीन गोयल

Read Next

ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण के उद्धेश्य से शुरू हुआ ‘विल टू विन फाउण्डेशन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular