Viral Sach – गुरुग्राम : International Women’s Day के उपलक्ष्य पर NGO के बंधवाड़ी गाँव और मंडावर गाँव स्थित आश्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान करने के साथ साथ उन्हे रोजगार आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित किया गया |
संस्था के संस्थापक रवि कालरा ने बताया की संस्था महिलाओं को प्रोत्साहित करने के हर सम्भव निरन्तर प्रयास करती रहती है जिसमे महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, पंसारी व होज़री की दुकान शुरू करना प्रमुख है |
संस्था ने इस क्रम मे बंधवाड़ी गाँव में बहुत से घरों में और स्कूल में शौचालय बनवाये ताकि महिलाओं को जंगल के इलाके में शौच के लिए ना जाने पड़े | संस्था ने इसी क्रम में सैनिटरी पैड का भी निरन्तर वितरण शुरू किया और गरीब व दूरदराज रहने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल और चलन की उपयुक्त जानकारी भी दी |
महिला दिवस के भव्य कार्यक्रम में रवि कालरा ने बताया की आज जहां भारतीय नारी चाँद पर जा चुकी है वही वह IAS, IPS, में IG या DG पद पर भी है और प्रधानमंत्री से लेकर राजदूत व संयुक्त राजदूत , उधोग मे भी प्रतिनिधित्व करते हुये एक प्रेरणा का स्त्रोत बन चुकी है |
रवि कालरा ने बताया की देश मे अभी भी महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए धकेल दिया जाता है, उन्हे बेच दिया जाता है, दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है, बाल अवस्था मे विवाह कर दिया जाता है, पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेजा जाता, बहुत सी महिलाओं को इज्जत नहीं दी जाती और कोख मे ही भ्रूण हत्या कर दी जाती है |
इन सभी कारणों से देश में महिला और पुरूषों का अनुपात भयानक स्थिति से बढ़ता ही जा रहा है | जैसे 60 प्रतिशत पुरूषों के पीछे केवल 40 प्रतिशत महिला ही बची है |
रवि कालरा ने बताया की उनकी संस्था महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण को निरन्तर बल देती आ रही है इसी क्रम में संस्था में सौ से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दिया गया है | यह सभी महिलाएं मानव कल्याण, पर्यावरण और जीव जन्तुओं की सेवा में अपना जीवन भी समर्पित कर चुकी है |
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: On the occasion of International Women’s Day, a grand program was organized at NGO’s Bandhwadi village and Mandavar village ashram. In this two-day program, along with honoring women, they were encouraged for self-reliance in employment.
Ravi Kalra, the founder of the organization, said that the organization makes every possible effort to encourage women, in which starting sewing, beauty parlour, grocer and hosiery shop is important for women.
In this sequence, the organization built toilets in many houses and schools in Bandhwadi village so that women do not have to go to the forest area for defecation. In this sequence, the organization also started continuous distribution of sanitary pads and also gave appropriate information about its use and trend to poor and remote women.
In the grand program of Women’s Day, Ravi Kalra said that today where Indian women have gone to the moon, she is also in IAS, IPS, on the post of IG or DG and from Prime Minister to Ambassador and Joint Ambassador, also representing in the industry. Has become a source of inspiration.
Ravi Kalra told that still in the country women are forced into prostitution, they are sold, tortured for dowry, married in childhood, not sent to school to study, Many women are not given respect and the fetus is killed in the womb itself.
Due to all these reasons, the ratio of men and women in the country is increasing in a terrible situation. For example, only 40 percent of women are left behind 60 percent of men.
Ravi Kalra told that his organization has been continuously giving emphasis to women’s upliftment and women empowerment, in this sequence more than hundred women have also been given employment in the organization. All these women have also dedicated their lives in the service of human welfare, environment and animals.
Follow us on Facebook