गुरुग्राम : Canwinn Foundation – स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुरुग्राम की जनता को समर्पित है कैनविन फाउंडेशन। कोरोना महामारी के दौरान संस्था द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों को हर कोई सराह रहा है।
चाहे आम हो या खास, हर किसी व्यक्ति की मदद को कैनविन फाउंडेशन के हाथ सदा बढ़े हैं। चाहे वर्ष 2020 में हो या अब 2021 में कोरोना की दूसरी लहर हो, संस्था के अनुभवी, मेहनती और समर्पित सदस्य दिन-रात जनसेवा में जुटे हैं।
कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं भाजपा युवा नेता नवीन गोयल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम चलाया हुआ है। इस कार्यक्रम को उन्होंने पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते अपनी संस्था में पूरी तरह से अमलीजामा पहनाया है।
कोरोना की दूसरी लहर में संस्था के कार्यों का ब्यौरा देते हुए नवीन गोयल ने बताया कि दूसरी लहर में अब तक 150 लोगों को एम्बुलेंस सुविधा दी गई है। इसके अलावा 9000 लोगों को ऑनलाइन कंसलटेंसी (रोजाना 300 लोगों को), प्रशासन की मदद से बाहर से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाकर जरूरतमंदों को दिए हैं।
वहीं 1128 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया और इस लहर में 195 लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया। शुरू से अब तक 325 लोगों से प्लाज्मा डोनेट करवाया जा चुका है। करीब 450 लोगों को बेड उपलब्ध कराए हैं।
नवीन गोयल के मुताबिक कैनविन फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-38 में 36 बेड का कोविड सेंटर जिला प्रशासन की अनुमति से बनाया गया है। संस्था के पॉलिक्लीनिक में 123 लोगों को निशुल्क कंसलटेंसी दी गई है। बाजार रेट पर 200 लोगों को फ्लू की गोलियां उपलब्ध कराई हैं।
साथ ही वैक्सीनेशन में भी संस्था सहयोग कर रही है। संस्था में 35 सदस्यों की टीम कोरोना महामारी में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी है। संदीप शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यों की टीम प्लाज्मा डोनेशन पर काम कर रही है, वहीं डा. शरद, अनुज मलिक, सुमित व चंदन बेड अरेंज कराने पर काम कर रहे हैं।
बाकी 16 लोगों की कार्यालय से संचालन कर रही है। संस्था द्वारा समय-समय पर वेबीनार, फेसबुक लाइव कार्यक्रम करके लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। बीमारी से बेहतरी से निपटने पर मंथन भी किया गया है।
Translated by Google
Gurugram : Canwinn Foundation – Canwinn Foundation is dedicated to the people of Gurugram in the field of health. Everyone is appreciating the unforgettable work done by the organization during the Corona pandemic.
Canwinn Foundation has always extended its hands to help every person, be it general or special. Whether it is in the year 2020 or now in 2021, the second wave of Corona, the experienced, hardworking and dedicated members of the organization are engaged in public service day and night.
BJP youth leader Naveen Goyal, co-founder of Canwinn Foundation, says that the Bharatiya Janata Party has run the Seva Hi Sangathan programme. Being a worker of the party, he has fully implemented this program in his organization.
Giving details of the organization’s work in the second wave of Corona, Naveen Goyal said that in the second wave, 150 people have been given ambulance facility so far. Apart from this, online consultancy to 9000 people (300 people daily), with the help of the administration, 200 oxygen cylinders have been ordered from outside and given to the needy.
At the same time, 1128 people got Covid test done and in this wave, plasma was made available to 195 people. From the beginning till now 325 people have been donated plasma. Beds have been made available to about 450 people.
According to Naveen Goyal, a 36-bed Covid center has been set up by the Canwin Foundation in Sector-38 with the permission of the district administration. Free consultation has been given to 123 people in the institute’s polyclinic. Flu pills have been made available to 200 people at market rates.
Along with this, the organization is also cooperating in vaccination. A team of 35 members in the organization is engaged in providing facilities to the people in the Corona epidemic. A team of 15 members under the leadership of Sandeep Sharma is working on plasma donation, while Dr. Sharad, Anuj Malik, Sumit and Chandan are working on arranging beds.
The remaining 16 people are operating from the office. People are also being made aware by organizing webinars, Facebook Live programs from time to time. Brainstorming has also been done on better handling of the disease.
Follow us on Facebook