Viral Sach : हरियाणा में गजब की सरकार है और भाजपा का गजब का गठबंधन। इस गठबंधन वाली सरकार ने तो यहां सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे हरियाणा में सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम को सरकार ने एक गजब का तोहफा दिया है। जिसमें सरकार यहां के लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं दे पाएगी। लेकिन यहां के लोगों को 24 घंटे शराब पिलाने की व्यवस्था जरूर करेगी। यह कहना है कांग्रेस नेता पंकज डावर का।
पंकज डावर ने साइबर सिटी में शराब बिक्री और 24 घंटे पब व बार खोलने के नए आदेशों पर भाजपा की सरकार पर जमकर हमला बोला है। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा की सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं, उसे तो सिर्फ राजस्व चाहिए। वह भी चाहे जैसे, इसीलिए तो हरियाणा में 24 घंटे शराब बिक्री करने के आदेश जारी किए गए हैं।
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता बीते 8 सालों से अस्पताल निर्माण, नए बस स्टेशन निर्माण, मेडिकल कॉलेज निर्माण सहित अन्य कार्यों की बाट जोह रही है। लेकिन इस सरकार में तो महज 2 साल के अंदर फाइव स्टार लेबल का बहुमंजिला भाजपा के कार्यालय का निर्माण किया जा सकता है। लेकिन यह सरकार अस्पताल का निर्माण नहीं कर सकती। मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं कर सकती, क्योंकि यह आम जनता की जरूरत से जुड़ी चीजें हैं।
इससे भाजपा को क्या फायदा है। भाजपा हर कार्य में अपना फायदा देखती है। अब जिसमें उसका फायदा है वह कार्य भाजपा सरकार के नेता करने में जुटे हैं। जैसे 24 घंटे शराब बेचनी है तो आदेश जारी हो गए हैं।
पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जल्द ही वह गुरुग्राम में अस्पताल निर्माण जल्द कराने, प्रस्तावित नए बस स्टेशन का निर्माण जल्द कराने और मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द कराने को लेकर प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे और भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने लाने का काम करेंगे।
Tags: Guruugramnews