वाह रे सरकार, तेल पदार्थों के 3 गुना रेट बढ़ाने के बाद दे दिया लॉलीपॉप : पंकज डावर

Sharu Jewellers

Viral Sach: शनिवार को भाजपा की सरकार ने एक बार फिर जनता को गुमराह करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपना नया पैंतरा चल दिया। कई मुद्दों पर भाजपा को मिल रहे जनता की मार को देखते हुए भाजपा सरकार ने आम जनता को गुमराह करने के लिए पेट्रोल 9 रुपए, डीजल 7 रुपए कम किए हैं। वही घरेलू गैस के दाम 200 रुपए कम किए गए हैं जो सिर्फ उज्जवला योजना वालों के लिए ना कि सभी आम जनता के लिए।

पंकज डावर ने सवाल किया कि 1 दिन पहले तक गैस, डीजल, पेट्रोल, सीएनजी के दाम सरकार की तरफ से बढ़ाएं जाते हैं। जनता कुछ समझ पाती इससे पहले ही दूसरे दिन सरकार की ओर से तेल पदार्थों और गैस के दाम कम कर दिए जाते हैं। भाजपा की सरकार जिस नीति पर काम कर रही है यह जनता अब समझने लगी है।

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा में योजना के तहत पहले तो जनता को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया कि हर तरफ महंगाई को लेकर त्राहिमाम स्थिति बन गई। भाजपा ने जनता की जेब काटने के लिए पहले तो तेल पदार्थ और गैस के दाम में 3 गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी अब जनता के गुस्से को देखते हुए तेल पदार्थों में चंद रुपए की कमी कर दी है।

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के जो नेता तेल पदार्थों में कमी होने के बाद थाली और ताली पीट रहे हैं वह घर से निकलने से पहले एक बार अपना चेहरा शीशे में जरूर देखें और मनन करे कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो देश में कितनी सुख शांति अमन चैन की स्थिति थी तब देश में महंगाई कितनी थी और आज देश किस स्थिति में है।

Sharu Jewellers

Read Previous

 वजीराबाद के स्कूल में सुविधाओं की मांग पर विधायक सुधीर सिंगला को सौंपा पत्र

Read Next

हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2022 नगर निकाय चुनाव 19 जून को होंगे, 22 को मतगणना-आज से कोड ऑफ कंडक्ट लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular