गुरुग्राम, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर Yashpal Batra ने कहा कि अर्जुन नगर और यहां के लोग मेरे दिल में बसते हैं। यहां की जनता द्वारा दिए गए मान-सम्मान और प्यार का कर्जा तो उतारा नहीं जा सकता, लेकिन जितना भी संभव होगा विकास कार्यों में कभी भी अर्जुन नगर को पीछे नहीं रहने दूंगा।
ये बातें श्री बतरा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस मौके पर गंगाधर खत्री, मनोज वर्मा, गिरिराज वर्मा, भारत भूषण, दिनेश खुराना, चरण जीत, अशोक कुमार डुडेजा, अजय खरबंदा, जय प्रकाश, अमित कुमार, हिमांशु, अमित, सचिन डुडेजा, भारत चुघ, प्रदीप कुमार नय्यर, विनीत, जय कुमार फरियादी आदि प्रबुद्ध लोगों ने
श्री बतरा का फूल मालाओं से स्वागत किया और यह विश्वास दिलाया कि आगामी नगर निगम चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशी को मत देकर मेयर बनाने में सहयोग करेंगे।
यशपाल बतरा ने कहा कि अर्जुन नगर में 70 सालों में जो काम नहीं हो पाया वह भाजपा की पार्षद मधु बतरा व मनोहर सरकार ने करके दिखा दिया। पाकिस्तान से जब लोग यहां आकर बसे थे उस समय के बने स्कूल को लगभग पांच करोड़ की लागत से हाईटेक कर दिया। इतना ही नहीं भगवान कृष्ण मंदिर के पास ग्राउंड में भी लगभग 3 करोड़ का काम हुआ।
इसी तरह डिस्पेंसरी व अन्य करोड़ों के काम पार्षद मधु बतरा ने अपने कार्यकाल में यहां कराए हैं। आने वाले समय में भी बहुत से ऐसे काम हैं जो अर्जुन नगर में कराए जाने हैं। श्री बतरा ने अर्जुन नगर के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जीताकर नगर निगम भेजे। यहां के विकास कार्य की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दें।
बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हरियाणा की मनोहर सरकार काम कर रही है। बीजेपी के शासन में गुंडागर्दी का माहौल खत्म हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी सुरक्षित है। हालांकि सभी की चिंता करने वाला भगवान है, लेकिन सहायक के रूप में बीजेपी की सरकार हर कदम पर साथ है।
पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से हरियाणा के साथ-साथ गुरुग्राम तरक्की की राह पर है। भारतीय जनता पार्टी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने में विश्वास रखती है। अंत्योदय की भावना से काम करने वाली बीजेपी के शासनकाल में सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है।
यशपाल बतरा ने कहा कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं। अभियान के दौरान गुरुग्राम की जनता भाजपा के कार्यों से संतुष्ट नजर आ रही है। नगर निगम चुनाव में गुरुग्राम की जनता भाजपा के मेयर प्रत्याशी को ही जीताना चाहती है। श्री बतरा ने कहा कि वे जहां भी गए हैं वहां के लोगों का यही कहना था कि भाजपा के इन आठ सालों के शासनकाल में मूलभूत सुविधाएं उन्हें आराम से मिल रही है।
Translated by Google
Gurugram, BJP State Spokesperson and former Senior Deputy Mayor Yashpal Batra said that Arjun Nagar and its people reside in my heart. The debt of respect and love given by the people here cannot be repaid, but as much as possible, I will never let Arjun Nagar lag behind in development works.
Mr. Batra said these things during the public relations campaign. On this occasion Gangadhar Khatri, Manoj Verma, Giriraj Verma, Bharat Bhushan, Dinesh Khurana, Charan Jeet, Ashok Kumar Dudeja, Ajay Kharbanda, Jai Prakash, Amit Kumar, Himanshu, Amit, Sachin Dudeja, Bharat Chugh, Pradeep Kumar Nayyar, Vineet, Jai Kumar Fariyadi etc. enlightened people
Shri Batra was welcomed with flower garlands and assured that in the upcoming Municipal Corporation elections, he would vote for the BJP candidate and cooperate in making him the mayor.
Yashpal Batra said that the work which could not be done in Arjun Nagar in 70 years was done by BJP councilor Madhu Batra and Manohar Sarkar. When people from Pakistan settled here, the school built at that time was made hi-tech at a cost of about five crores. Not only this, work worth about 3 crores was also done in the ground near Lord Krishna temple.
Similarly, corporator Madhu Batra has got dispensary and other works worth crores done here during his tenure. In the coming time also there are many such works which are to be done in Arjun Nagar. Shri Batra urged the people of Arjun Nagar to send the BJP candidate to the Municipal Corporation after winning it with a majority in the upcoming Municipal Corporation elections. Leave the responsibility of the development work here on me.
The BJP leader said that the Manohar government of Haryana is working with the inspiration of Prime Minister Narendra Modi. The atmosphere of hooliganism has ended under the BJP rule. Along with the common people, the business class is also safe. Although God is the concern of all, but the BJP government is with us at every step as a helper.
Former Senior Deputy Mayor Yashpal Batra said that Gurugram along with Haryana is on the path of progress with everyone’s support, everyone’s development, everyone’s faith and everyone’s effort. Bharatiya Janata Party believes in getting development work done without discrimination. All classes are being taken care of during the rule of the BJP, which is working with the spirit of Antyodaya.
Yashpal Batra said that it has been almost two months since he started the public relations campaign. During the campaign, the people of Gurugram seem satisfied with the work done by the BJP. In the municipal elections, the people of Gurugram want only BJP’s mayor candidate to win. Mr. Batra said that wherever he had gone, the people had said that they were getting basic facilities comfortably during these eight years of BJP rule.
Follow us on Facebook