Viral Sach – गुरुग्राम। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता Yashpal Batra ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बेगमपुर खटोला का दौरा किया। इस दौरान वहां के लोगों ने उनका पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया और पगड़ी की लाज रखने का भरोसा दिया।
पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर बतरा ने लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया और कहा कि भाजपा की सरकार ने आठ साल में गुरुग्राम की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। गुरुग्राम की आईकॉनिक सिटी के रूप में एक नई पहचान बन रही है।
यशपाल बतरा ने बताया कि भाजपा का पूरा फोकस नगर निगम चुनावों में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद को कमलमय करना है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा का कहना है कि भाजपा हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है।
चुनाव छोटा हो या बड़ा भाजपा उसे मिशन के रूप में लेकर चलती है। गुरुग्राम नगर निगम में दोबारा कमल खिलाने के लिए वे दो महीनों से ज्यादा समय से लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के निर्देशानुसार वे जनता के बीच जाकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। श्री बतरा ने बताया कि उन्होंने बेगमपुर खटोला का दौरा किया और प्रदेश की मनोहर सरकार की उपलब्धियां बताई।
जनसंपर्क अभियान के दौरान मिले लोगों ने बताया कि मनोहर सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करा रही है। लोगों का कहना था कि गुरुग्राम का जितना विकास इन आठ सालों में हुआ है उतना हरियाणा की कोई और दूसरी सरकार नहीं करा पाई।
जनसंपर्क अभियान के दौरान रतिराम गैराठी, भूलेराम गैराठी, जगत सिंह गैराठी, रामबीर गैराठी, प्रेम गैराठी, बीरसिंह तंवर, हुकुम तंवर, मानसिंह चौहान, कल्लू राघव, केवल, जगबीर गैराठी, गजराज गैराठी, बिसम्बर बोकन, रवि बोकन, दीपक बोकन, मन्नू राघव, राजू राघव, धर्मी बोकन, मिंटू गैराठी, बलराज गैराठी, एडवोकेट तरसपाल गैराठी, टिल्लू गैराठी, राजपाल गैराठी, ऋषि गैराठी, प्रवीन गैराठी, होशियार बोकन आदि ने स्वागत करते हुए भाजपा की नीतियों में अपनी आस्था जताई।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. BJP state spokesperson Yashpal Batra visited Begumpur Khatola during the public relations campaign. During this, the people there welcomed him grandly by tying a turban and assured him of keeping the honor of the turban.
Former Senior Deputy Mayor Batra apprised the people about the policies of the BJP and said that the BJP government has changed the picture and fortune of Gurugram in eight years. Gurugram is getting a new identity as Iconic City.
Yashpal Batra told that the entire focus of the BJP is to make Gurugram, Manesar and Faridabad prosperous in the municipal elections. BJP’s state spokesperson and former senior deputy mayor Yashpal Batra says that BJP is always ready for elections.
Whether the election is small or big, BJP takes it as a mission. For more than two months, he has been doing a continuous public relations campaign to make the lotus bloom again in the Gurugram Municipal Corporation.
The BJP leader said that as per the instructions of State President Om Prakash Dhankar, he is working among the public to take BJP’s policies to the masses. Mr. Batra told that he visited Begumpur Khatola and told about the achievements of the state’s Manohar government.
The people met during the public relations campaign told that the Manohar government is equally developing every section and every area. People used to say that no other government in Haryana has been able to develop as much as Gurugram has done in these eight years.
Ratiram Garathi, Bhuleraam Garathi, Jagat Singh Garathi, Rambir Garathi, Prem Garathi, Birsingh Tanwar, Hukum Tanwar, Mansingh Chauhan, Kallu Raghav, Kewal, Jagbir Garathi, Gajraj Garathi, Bisamber Bokan, Ravi Bokan, Deepak Bokan, Mannu during public relations campaign Raghav, Raju Raghav, Dharmi Bokan, Mintu Gairathi, Balraj Gairathi, Advocate Taraspal Gairathi, Tillu Gairathi, Rajpal Gairathi, Rishi Gairathi, Praveen Gairathi, Hoshiyar Bokan etc expressed their faith in BJP’s policies while welcoming them.
Follow us on Facebook