Viral Sach – गुरुग्राम – Zomato – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई किसी का हक नहीं मार सकता। हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में ईमानदार सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नीचले स्तर के लोगों के लिए ही काम कर रहे हैं। किसी भी सूरत में कर्मचारियों का हक खाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। ये बातें यशपाल बतरा ने जोमैटो ब्लिंकिट कंपनी के हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मैने आज लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार से मिलकर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। बीजेपी नेता के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और न्याय मिलने की उम्मीद से खुशी का इजहार किया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशपाल बतरा ने बताया कि लेबर कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि दोनों पक्षों को बुलाकर सहमती से उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। श्री बतरा ने कर्मचारियों से कहा कि वे दस लोगों की एक कमेटी बनाकर अधिकारी के सामने अपना पक्ष बेखौफ होकर मजबूती से रखें। श्री बतरा ने कहा कि जो काम सहमती से हो जाए वह दोनों ही पक्षों के लिए अच्छा होता है।
गौरतलब है कि जोमैटो ब्लिंकिट कंपनी की मनमानी के चलते गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व अन्य जिलों में 15 से 20 हजार डिलिवरी ब्वॉय हडताल पर हैं। बुधवार को सैकड़ों कर्मचारी भाजपा नेता यशपाल बतरा से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने बीजेपी नेता बतरा से दी शिकायत में बताया कि कंपनी उनके साथ नाइंसाफी कर रही है।
कंपनी ने डिलिवरी पर मिलने वाला कमिशन भी 50 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दिया है। साथ ही काम का समय भी निर्धारित नहीं है। कई घंटे काम करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। थक हार कर कर्मचारी स्टोरों के सामने ही हड़ताल पर बैठ गए। बुधवार को शिकायत पर एक्शन लेते हुए श्री बतरा ने एसडीएम रविन्द्र यादव और लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार से फोन पर बात की थी।
गुरुवार को भाजपा नेता यशपाल बतरा कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और लेबर कमिश्नर से मुलाकात की और कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कहा। भाजपा नेता के आग्रह पर लेबर कमिश्नर ने जोमैटो ब्लिंकिट कंपनी के अधिकारियो को सोमवार तक इस समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं।
श्री बतरा ने कर्मचारियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वे कोई उपद्रव ना करें और ना ही ऐसी कोई प्रतिक्रिया दें जो आप लोगों के खिलाफ जाएं। श्री बतरा ने कहा कि कर्मचारी शांति से अपना आंदोलन करें। सरकार और जिला प्रशासन आपके साथ है और आपके साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
Translated by Google
Viral News – Gurugram – Zomato – Bharatiya Janata Party’s state spokesperson Yashpal Batra said that no one can kill anyone’s rights in the BJP government. Haryana has an honest government under the leadership of CM Manohar Lal. He said that our government is working in the spirit of Antyodaya.
Chief Minister Manohar Lal is working only for the lower level people. No one will be allowed to eat away the rights of the employees under any circumstances. Yashpal Batra said these things while addressing the striking employees of Zomato Blinkit Company.
He said that today I have met Labor Commissioner Dinesh Kumar and informed him about the whole situation. After the assurance of the BJP leader, the employees raised slogans of Zindabad and expressed happiness in the hope of getting justice.
Senior BJP leader Yashpal Batra said that the Labor Commissioner has assured that both the parties will be called and their problems will be resolved amicably. Mr. Batra asked the employees to form a committee of ten people and present their stand fearlessly in front of the officer. Mr. Batra said that the work which is done with consent is good for both the parties.
Significantly, due to the arbitrariness of Zomato Blinkit Company, 15 to 20 thousand delivery boys are on strike in Gurugram, Faridabad, Palwal and other districts. Hundreds of employees met BJP leader Yashpal Batra on Wednesday and handed over a memorandum of their problems to him, pleading for justice. The employees told in their complaint to BJP leader Batra that the company was doing injustice to them.
The company has also reduced the commission on delivery from Rs 50 to Rs 14. Also, the working hours are not fixed. Have to work many hours. Company officials were informed about this several times, but no one listened. Exhausted, the workers sat on strike in front of the stores. Taking action on the complaint on Wednesday, Mr. Batra spoke to SDM Ravindra Yadav and Labor Commissioner Dinesh Kumar on the phone.
Seeing the condition of the employees, BJP leader Yashpal Batra reached the mini secretariat on Thursday and met the Labor Commissioner and asked to solve the problem of the employees. On the request of the BJP leader, the Labor Commissioner has ordered the officials of Zomato Blinkit Company to solve this problem by Monday.
Mr. Batra also urged the employees not to create any nuisance or give any reaction that goes against you. Mr. Batra said that the employees should conduct their agitation peacefully. The government and the district administration are with you and no injustice will be allowed to happen to you.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube