Politics

Zomato – सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय ने बीजेपी नेता यशपाल बतरा को सौंपा ज्ञापन

zomato

 

Viral Sach – गुरुग्राम – Zomato ब्लिंकिट कंपनी की मनमानी के चलते गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व अन्य जिलों में 15 से 20 डिलिवरी ब्वॉय हडताल पर हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी उनका वेतन काट रही है और कमिशन भी आधा कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों से शिकायत कर थक चुके सैकड़ों कर्मचारी भाजपा नेता यशपाल बतरा से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

भाजपा नेता यशपाल बतरा ने शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम रविन्द्र यादव और लेबर कमिश्नर दिनेश कुमार से फोन पर बात की और कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए कहा। भाजपा नेता यशपाल बतरा ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया और कहा कि उनकी समस्या का निदान जल्द हो जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा ने बताया कि कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। डिलिवरी पर मिलने वाला कमिशन भी घटा दिया है साथ ही काम का समय भी निर्धारित नहीं है। कई घंटे काम करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

कर्मचारियों का आरोप है कि इंसेंटिव के पैसे भी उन्हें नहीं दिए जा रहे। जिस रेट चार्ट से पहले वेतन दिया जाता था उसमें भी कमी की गई। अब जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती हम काम पर नहीं लौटेंगे।

 

zomato

 

यशपाल बतरा ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल व अन्य जिलों में 15 से 20 हजार लोग जोमैटो ब्लिंकिट कंपनी के लिए काम करते हैं। शिकायत में कर्मचारियों ने बताया कि पहले डिलीवरी के समय उन्हें 50 रुपये मिलते थे, लेकिन अब कंपनी ने घटाकर 14 रुपये कर दिए हैं।

कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार तंग आकर सभी कर्मचारी जोमैटो ब्लिंकिट कंपनी के स्टोरों के आगे हड़ताल पर बैठ गए हैं।

यशपाल बतरा ने कर्मचारियों को आश्वासन देेते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की ईमानदार सरकार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासनकाल में हर गरीब व पीड़ित लोगों की शिकायत पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

भाजपा नेता बतरा ने बताया कि उन्होंने मौके पर ही एसडीएम और लेबर कमिश्नर से बात की और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कहा। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हड़ताल कर्मचारियों को बुलाकर उनको न्याय दिलाया जाएगा और जितनी भी उनकी समस्याएं हैं कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समाधान करा दिया जाएगा।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram – Due to the arbitrariness of Zomato Blinkit Company, 15 to 20 delivery boys are on strike in Gurugram, Faridabad, Palwal and other districts. The employees allege that the company is cutting their salaries and has also halved the commission. Tired of complaining to company officials, hundreds of employees met BJP leader Yashpal Batra and handed over a memorandum of their problems to him, pleading for justice.

Taking immediate action on the complaint, BJP leader Yashpal Batra spoke to SDM Ravindra Yadav and Labor Commissioner Dinesh Kumar on the phone and asked them to solve the problem of the employees. BJP leader Yashpal Batra assured the employees and said that their problem would be resolved soon.

State spokesperson Yashpal Batra said that the employees allege that the company is doing injustice to them. The commission received on delivery has also been reduced and the working hours are also not fixed. Have to work many hours. Company officials were informed about this several times, but no one listened.

The employees allege that even the incentive money is not being given to them. The rate chart in which salary was given earlier was also reduced. Now we will not return to work until our demands are met.

Yashpal Batra told that 15 to 20 thousand people work for Zomato Blinkit Company in Faridabad, Gurugram, Palwal and other districts. In the complaint, the employees told that earlier they used to get Rs 50 at the time of delivery, but now the company has reduced it to Rs 14.

There was no solution even after complaining to the company officials. Finally fed up all the employees have sat on strike in front of Zomato Blinkit company stores.

While assuring the employees, Yashpal Batra said that there is an honest BJP government in Haryana. During the reign of Chief Minister Manohar Lal, the complaints of every poor and suffering people are taken care of. He said that injustice will not be allowed to happen to you people.

BJP leader Batra told that he spoke to the SDM and Labor Commissioner on the spot and asked them to solve the problems of the employees. He said that the officials have assured that justice will be given to the striking employees by calling them soon and all their problems will be solved by calling the company officials.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *