Politics

Raman Malik – कोरोना संक्रमण पर लगातार हो रही राजनीति चिंताजनक

Raman Malik

गुरुग्राम : Raman Malik – लहर की तुलना में इसमें बड़ा अंतर है कि इस बार हरियाणा में खासतौर पर देहात में सबसे ज्यादा कोरोना ने दस्तक दी है। यदि आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अब लगभग दोगुना पेशेंट सामने आ रहे हैं।

इसकी क्या वजह मानते? मेरा मानना है कि हर एक सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति को अपने उन लोगों को जो उसका अनुसरण करते हैं या जो उसकी कही बात को मान लेते हैं, उनकी यह जिम्मेवारी बनती है कि समाज में कोरोना महामारी के बारे में जानकारी देना और भ्रम दूर करना बल्कि सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी भी है। यह बात गुरुवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर में गांव देहात के अंदर इसका संक्रमण ज्यादा नहीं फैला था, लेकिन मुझे यह लगता है कि इस बार यह संक्रमण लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से ज्यादा फैला है। अगर हरियाणा के आंकड़ों को ध्यान से देखें तो लगभग 62 परसेंट शहर से संक्रमित हैं और 38 परसेंट गांव देहात से।

किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने बार-बार ऑन रिकॉर्ड यह कहा है कि कोई कोरोना नहीं है और यह सब सरकार का बनाया हुआ एक प्रपंच है। इस प्रकार की टिप्पणियां राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चन्नी, रजवाल पन्नू, लक्खोवाल इस प्रकार के सभी नेताओं ने करी।

टीकाकरण के खिलाफ भी इन्होंने बहुत सारा दुष्प्रचार करा। इन कथित किसान नेताओं ने अपने आप तो टीकाकरण करा लिया, लेकिन लोगों के बीच में यह भ्रम फैलाया कि टीकाकरण करने से दिक्कतें आ जाएंगी। एक माहौल बनाया गया कि गांव वाले यह बोले कि हम वैक्सीन नहीं लगने देंगे या हम वैसे नहीं लगाएंगे। यह प्रदेश की ग्रामीण जनता के लिए घातक सिद्ध हो रहा है, इसका पूरा श्रेय इन कथित किसान नेताओं पर जाता है।

प्रदेश और देश के सम्मानित अखबारों ने यह खबर भी दी की आंदोलन पर बैठे लोगों के बीच में लगभग 120 लोग बुखार से ग्रस्त हैं। इन लोगों की भी जांच यह कथित किसान नेता नहीं होने दे रहे। ऐसा व्यवहार बहुत गैर जिम्मेदाराना है, क्योंकि जब आप कोरोना से संक्रमित होते हैं तो ना सिर्फ आपका घर परिवार बल्कि आपका गांव आपकी चौपाल सभी इस संक्रमण के दायरे में आ जाते हैं।

मेरा यह भी मानना है कि प्रदेश के सभी विपक्ष के कद्दावर नेता चाहे वह चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या चौधरी अभय सिंह चौटाला, बड़ी ही गैर जिम्मेदाराना पद्धति अपनी राजनीति को सिरे लगाने के लिए अपनाएं।

प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को या कांग्रेस के मुख्य वक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा किरण चौधरी कुलदीप बिश्नोई, अभय चौटाला, ओम प्रकाश चौटाला इन सभी को समाज के अंदर कोरोना महामारी से बचने के लिए व्यापक तौर से आह्वान करना चाहिए था, लेकिन उसकी जगह यह राजनीति के गणित ज्ञान में घुसे रहे और जब पहले सरकार ने वैक्सीन लाई तो उसके खिलाफ बोले फिर वैक्सीन ज्यादा लगाओ इसकी दुहाई देते रहे कभी टेस्ट नहीं कराने देने की बात करते थे और कभी टेस्ट कम हो रहे हैं, ऐसी बात करते थे। इस प्रकार की दोगली शैली प्रदेश के लिए घातक सिद्ध हो रही है।

आज कांग्रेस देशभर में आडंबर रच रही है लेकिन यही कांग्रेस है जो यह कहती थी कि देश में बनी वैक्सीन की गुणवत्ता नहीं होगी। फिर कहती थी कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, हम नहीं लगाएंगे यहां तक कि राहुल गांधी जी ने तो आज तक वैक्सीन ही नहीं लगाई। उसके बाद में कोरोना संक्रमित हो गए। लेकिन वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने देश में बनी वैक्सीन लगाई और 83 साल की उम्र में भी कोरोना पर विजय पाकर अपने घर सुरक्षित हैं।

विगत कुछ दिनों में टिकरी बॉर्डर पर हुए बलात्कार और उसके उपरांत महिला की मृत्यु की खबरें प्रमुख अखबारों ने छापी। मेरा यह मानना है कि अगर आपको किसी अपराध का पता हो और आप उसको पुलिस को ना बताएं तो आप उतना ही दोषी है, जितना कि कोई अपराधी।

इसी प्रकार का कृत्य इन कथित किसान नेताओं ने भी किया।  ना सिर्फ इन्होंने इतने दिन यह विषय पुलिस के संज्ञान में नहीं दिया बल्कि वह टेंट जिसमें यह कथित कृत्य हुआ है, उसको भी खाली करके साफ कराया जो कि एक तरीके से प्रमाणों के साथ छेड़छाड़ है। कहा गया है कि महिला के पिता के पास महिला ने व्हाट्सएप भेजा था, साथ में एक पेन ड्राइव में सभी सबूत भी रखे थे। वह पेनड्राइव भी गायब है और जिन लोगों पर आरोप लगा है वह लोग इस कथित किसान आंदोलन का सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।

यह कथित किसान नेता जातिवाद का जहर भी खोलने की कोशिश कर रहे हैं यह देखा गया है कि बार-बार चाहे वह रज्जो वालों हूं या चिरूनी हूं वह हर बहस के अंदर इसमें सांप्रदायिक रंग खोलने की कोशिश करते हैं। जब किसान अनाज उगाता है तो उस पर यह नहीं लिखा होता कि इसको कौन सा धर्म पालन करने वाला व्यक्ति खाएगा उस पर सिर्फ यह लिखा होता है कि इससे किसी इंसान की भूख मिटेगी।

मेरा यह मानना है कि इन लोगों ने इस पूरे आंदोलन को बड़े गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने फायदे के लिए प्रयोग करा।  मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहता हूं कि इस आंदोलन में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है वह सभी का लेखा जोखा इसके आयोजकों और उनके समर्थक व मालिकों के ऊपर है।

सरकार भी यही है कानून भी यही है और यह नेता भी यही है लेकिन अगर कोरोना का कहर इसी तरीके से चलता रहा तो इस आंदोलन में सहयोग करने वाले लोग नहीं बचेंगे जो यह नहीं जानते कि उनका प्रयोग हो रहा है।

Translated by Google 

Gurugram: Raman Malik – Compared to Lehar, there is a big difference that this time most of the corona has knocked in Haryana, especially in the rural areas. If we talk about the figures, now almost twice as many patients are coming in the rural areas as compared to the cities in Haryana.

What do you think is the reason for this? I believe that it is the responsibility of every social and political person to those who follow him or those who accept his words, to give information about the corona epidemic in the society and to remove confusion, rather There is also social and moral responsibility. State spokesperson of BJP Raman Malik said this on Thursday.

He said that in the first wave of Corona, its infection did not spread much inside the villages and countryside, but I feel that this time the infection has spread more due to the irresponsible actions of the people. If we look carefully at the figures of Haryana, then about 62 percent are infected from the city and 38 percent from the village.

The leaders associated with the farmer’s movement have repeatedly said on record that there is no corona and all this is a government-created illusion. Rakesh Tikait, Gurnam Singh Channi, Rajwal Pannu, Lakhowal all such leaders made such comments.

He also did a lot of bad propaganda against vaccination. These so-called farmer leaders themselves got themselves vaccinated, but spread the illusion among the people that vaccination would lead to problems. An atmosphere was created that the villagers said that they will not allow the vaccine to be used or they will not use it anyway. This is proving fatal for the rural people of the state, full credit goes to these so-called farmer leaders.

Respected newspapers of the state and the country have also reported that about 120 people are suffering from fever among the people sitting on the agitation. The alleged farmer leaders are not allowing the investigation of these people as well. Such behavior is very irresponsible, because when you are infected with Corona, not only your family, but also your village, your chaupal all come under the purview of this infection.

I also believe that all the strong leaders of the opposition in the state, whether it is Chaudhary Bhupendra Singh Hooda or Chaudhary Abhay Singh Chautala, adopt very irresponsible methods to end their politics.

Former Chief Minister of the state Bhupinder Singh Hooda or the chief speaker of Congress Randeep Singh Surjewala, Kumari Selja Kiran Chaudhary Kuldeep Bishnoi, Abhay Chautala, Om Prakash Chautala, all of them should have been widely called to avoid the corona epidemic within the society, But instead of that, he kept delving into the mathematical knowledge of politics, and when the government first brought the vaccine, he spoke against it, then used more vaccines and kept crying out for it; Were. This type of double faced style is proving fatal for the state.

Today, the Congress is creating ostentatiousness across the country, but it is the Congress which used to say that the quality of the vaccine made in the country will not be there. Then she used to say that this is BJP’s vaccine, we will not get it, even Rahul Gandhi has not got the vaccine till date. After that Corona got infected. But the same former Prime Minister of the country Manmohan Singh ji applied the vaccine made in the country and even at the age of 83, after conquering Corona, his home is safe.

In the last few days, major newspapers published the news of rape and subsequent death of a woman at Tikri border. I hold that if you know of a crime and do not report it to the police, you are as guilty as any other criminal.

These so-called farmer leaders also did a similar act. Not only did he not bring this matter to the notice of the police for so many days, but the tent in which this alleged act took place was also emptied and cleaned, which in a way tampered with the evidence. It is said that the woman had sent WhatsApp to the woman’s father, along with all the evidence in a pen drive. That pendrive is also missing and the people who have been accused were carrying out the responsibility of promoting this alleged farmer’s movement through social media.

This so-called farmer leader is also trying to poison casteism. It has been seen that again and again whether he is Rajjo wale or Chiruni, he tries to open communal color in every debate. When a farmer grows grains, it is not written on it that which religious person will eat it, it is only written that it will satisfy the hunger of a person.

I believe that these people used this entire movement for their own benefit in a very irresponsible manner. I have said earlier also and I say today also that the account of all those who have lost their lives in this movement rests with its organizers and their supporters and bosses.

The government is the same, the law is also the same and this leader is also the same, but if the havoc of Corona continues in this way, then the people who cooperate in this movement will not be saved, who do not know that they are being used.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *